1) अगर कंप्यूटर को स्विच ऑन करते ही F1 कुंजी दबा देंगे तो कंप्यूटर का सेटअप (CMOS) खुल जाएगा, जिसमें सेन्सिटिव कंप्यूटर सेटिंग्स को देखा या बदला जा सकता है।
2) अगर आपने विंडोज़ खोल लिया है, तो F1 कुंजी को दबाने पर विंडोज हेल्प एंड सपोर्ट डायलॉग खुलेगा, जिसमें सामान्य समस्याओं के समाधान दिखाए गए हैं।
3) अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में काम कर रहे हैं, तो F1 कुंजी दबाने पर इस ब्राउजर का हेल्प पेज खुलेगा।
4) क्रोम ब्राउजर में F1 कुंजी दबाने पर गूगल क्रोम का हेल्प सेंटर खुल जाएगा।
5) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Crtl+F1 दबाने पर सॉफ्टवेयर फुल स्क्रीन मोड में चला जाएगा। फिर से दबाने पर दोबारा सामान्य हो जाएगा। |