ध्यान दीजिये प्लीज़

  • यहां आप आज पड़ेंगे

    कंप्यूटर के फंक्शन कीज

    के बारे में इसका उसे कैसे करें।
  • यहां आप HOME में क्लिक करके सीधे मुख्य मेनू में जा सकते है।

  • अगले फंक्शन की के बारे में जानने के लिए इस पेज के सबसे नीचें जाये व सम्बंधित को दबाएं।

  • प्लीज़ अपने सुझाव जरूर शेयर करे

  • धन्यवाद

आज जानते है की-बोर्ड की फंक्शन कीज के उपयोग। इन्हे कैसे यूज़ किया जाता है।

फंक्शन की ऍफ़ 4(F4)

1) विंडोज एक्सप्लोरर अर्थात कंप्यूटर, माइ कंप्यूटर आदि में फंक्शन की F4 दबाने पर अड्रेस बार खुल जाती है।

2)फंक्शन की F4 इंटरनेट एक्सप्लोरर में भी वेबसाइट का पता डालने के लिए अड्रेस बार खोलती है।

3) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फंक्शन की F4 दबाने पर वही काम रिपीट हो जाएगा, जो आपने अभी-अभी किया था। अगर आपने कोई शब्द टाइप किया है, तो वह दोबारा टाइप हो जाएगा। टेबल बनाई है, तो एक और टेबल बन जाएगी। अगर कोई टेक्स्ट बोल्ड किया है तो वह फिर से सामान्य और फिर से बोल्ड हो जाएगा।

4) Alt+F4 को दबाने पर वह सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा जो अभी खुला हुआ है।

5) Control+F4 दबाने पर किसी सॉफ्टवेयर के भीतर खुली कई विंडोज में से मौजूदा विंडो बंद हो जाएगी। जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर में खुले कई टैब में से एक टैब बंद हो जाएगा या फिर वर्ड में खुले कई दस्तावेजों में से एक बंद हो जाएगा।

अपनी रॉय जरूर शेयर करें यहां पर सर्च करे

http://abhishekpatelrewa.blogspot.in



and also serch in

FACEBOOK


ABHISHEKPATEL168


THANKYOU